[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Now When Caught, The Gang Confessed 41 Mobiles, The Accomplices Who Helped Also Became Accused

इंदौर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने सात बदमाशों की गैंग पकड़ी है। इस गैंग में दो नाबालिक है बताया जाता है कि आरोपी नशे के लिये वारदातों को अंजाम देते है। सबसे ज्यादा बदमाशों ने तीन इलाको में ही वारदात को अंजाम दिया है। पकड़ाए एक आरोपी को पहले पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौपा था। लेकिन ज्यादा पिटाई होने के चलते पुलिस उससे पूछताछ नही कर पाई थी। जेल से आने के बाद बदमाश फिर से सक्रिय हो गए।
टीआई शंशिकांत चौरसिया के मुताबिक पुलिस ने वंश पुत्र प्रेम यादव निवासी पुबाडला डबलचौकी देवास हाल पता शिव नगर मूसाखेडी ,शंकर पुत्र नवीन सोलंकी मूसाखेड़ी ,अवनीश पुत्र राजाराम पटेल निवासी अरविन्द नगर मूसाखेडी ,अर्जुन पुत्र करण अलावा निवासी ग्राम गिट्टा थाना टान्डा-बालक पुत्र नारायण मंसारे निवासी जीतनगर ओर 17 साल के दो नाबालिक दूधिया ओर कमल नगर मूसाखेड़ी को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस को करीब 41 मोबाइल ओर तीन बाइक मिली है। वही पुलिस अभी ओर वारदातों को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
नशे के लिये करते है वारदात
इस गैंग का मास्टर माइंड वंश,अर्जुन ओर दूधिया में रहने वाला 17 साल का नाबालिक है। सबसे ज्यादा लूट की वारदातें आरोपियों ने मिलकर की है। इसके बाद बाकि के साथियों की मदद से मोबाइलों को बेच देते थे। जिसके बाद वह ब्राउन शुगर खरीदकर पीते थे। आरोपी लूट के साथ भीड़ वाली जगह जैसे सिटी बस,बस स्टेंड ओर बाजारों में भी मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
एक माह पहले पब्लिक ने पीटा था
वंश को एक माह पहले पब्लिक ने रंगे हाथ मोबाइल चोरी करने मामले में पकड़ा था। उस समय उसकी लोगो ने जमकर पिटाई की थी। वंश को थाने लेकर आया गया था। लेकिन हालत ठीक नही होने के चलते उसे तुरंत मेडीकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। यहां से छूटने के बाद वंश फिर से सक्रिय हो गया। पुलिस के मुताबिक वंश ने अधिकतर वारदातें आजादनगर,संयोगितागज ओर भंवरकुआ इलाके में ही की है। उस पर पहले के भी लूट ओर चोरी के अपराध दर्ज है। वही उसके दूधिया में रहने वाले नाबालिक साथी के भी पहले के अपराध है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link