[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)30 मिनट पहले
राजगढ़ में शुक्रवार को जिलेभर के तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने पदोन्नति की मांग को लेकर कलेक्टर हर्ष दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर पदोन्नति दिलाए जाने की मांग की है। आगामी तीन दिन में पदोन्नति नहीं मिलने पर जिले भर के तहसीलदार सोमवार से काम बंद कर अवकाश पर चले जाने की चेतावनी दी है।
राजगढ़ में ज्ञापन देने के बाद अध्यक्ष तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह किरार ने बताया कि हमने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सामान्य प्रशासन से मांग की है कि तहसीलदार को डिप्टी कलेक्टर का प्रभार दिया जाए। नायब तहसीलदार को तहसीलदार का पद दिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के अंदर हमारी मांग पूरी नहीं होती है। जिलेभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से काम बंद कर अवकाश पर चले जाएंगे। जबकि, राजगढ़ जिले में अधिकांश तहसीलों में नायब तहसीलदारों को ही तहसीलदार का पहले से ही प्रभार दे रहा है।
[ad_2]
Source link